हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस आपराधिक गतिविधियों को रोकने व लोगों की सुरक्षा के लिए सदा सक्रिय।

Gurugram Police is always active to stop criminal activities and protect the people.

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम पुलिस को आए दिन मिल रही शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए। जिले के अधिकतर स्कूल कालेज और शिक्षा संस्थाओं के आसपास पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है। गुरुग्राम पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सोहना क़स्बा में स्थित कॉलेज व लड़कियों के सरकारी स्कूल के आसपास सुबह स्कूल के समय व छुट्टी के समय मोटरसाईकिलों पर कुछ शरारती/असामाजिक तत्वों का उपस्थित होने व स्कूल की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने सम्बन्धी सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

जिस पर खड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग ने स्कूल के आसपास व पुलिस पैट्रोलिंग व गस्त नियमित की गई और समुचित संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। कॉलेज व स्कूल के आसपास बिना किसी कारण के खड़े होने वाले युवकों से पूछताछ करने व उनकी मोटरसाईकिल के चालान करने तथा शरारती तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करनी शुरू की।

पुलिस द्वारा नियमित रूप से स्कूल व आसपास राइडर व पीसीआर से पेट्रोलिंग व गश्त जारी है। वहीं प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त बादशाहपुर, गुरुग्राम, प्रबंधक थाना शहर सोहना व पुलिस चौकी फव्वारा चौक, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने स्कूल, कॉलेज व सोहना में पैदल गस्त की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा सड़क, मार्केट व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

सड़क, मार्केट या अन्य भीड़भाड़ सहित विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों को पुलिस द्वारा अतिक्रमण ना करने सम्बन्धित उचित दिशा-निर्देश दिए और अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से पुलिस द्वारा कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है। पुलिस टीम द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि शिक्षण संस्थानों के आसपास अतिक्रमण हटा ले अन्यथा कल से इन्हें हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button