Assandh
असंध शहर में करनाल रोड व जींद चौंक पर मिठाईयो की दूकानो पर मारे छापे
सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा) – स्थानीय नागरिक अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू पाठक के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर असंध शहर में करनाल रोड व जींद चौंक पर मिठाईयो की दूकानो पर छापे मारे गए। टीम मे मैडिकल आफिसर डॉ जयपाल चहल व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। छापा मार कारवाई की […]
सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा) – स्थानीय नागरिक अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू पाठक के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर असंध शहर में करनाल रोड व जींद चौंक पर मिठाईयो की दूकानो पर छापे मारे गए। टीम मे मैडिकल आफिसर डॉ जयपाल चहल व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। छापा मार कारवाई की सूचना मिलते ही स्थानीय दूकानदारो मे हडकम्प मच गया। जींद चौंक पर बीकानेर मिष्ठान भण्डार पर छापा मार कारवाई करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू पाठक ने बताया कि असंध मे मिठाई बनाने वाली दुकानों का दौरा किया गया और दो जगह से सैम्पल भरे गए और इनके सैम्पल टेस्टिंग के लिए चण्डीगढ़ भेजे जाएगे।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने छापा मार कारवाई के बारे मे बताया कि पांच दुकानों को चैक किया गया वही दो दुकानों के सैम्पल भरे गए और सैम्पल चण्डीगढ़ भेजे जाएगे। उन्होने कहा कि जो भी रिजल्ट आएगा उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी। मैडिकल आफिसर डॉ जयपाल चहल ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार व लोगों की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर मिठाईयो की दूकानो पर छापे मारे गए और छापा मार कारवाई रूटीन मे चलती रहेगी।