राष्‍ट्रीय

Rahul Gandhi: ‘PM Modi भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं, देश भुगत रहा है’, प्रधानमंत्री पर Rahul Gandhi का हमला

Congress नेता Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला है. Rahul Gandhi ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री Narendra Modi देश में भ्रष्टाचार की पाठशाला चला रहे हैं, जिसमें वह खुद भ्रष्टाचार के विज्ञान विषय के तहत चंदे के कारोबार समेत हर अध्याय को विस्तार से पढ़ा रहे हैं.’ Rahul Gandhi ने आरोप लगाया कि BJP केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी से चंदा इकट्ठा कर रही है.

Rahul Gandhi का BJP पर आरोप

Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, ‘छापे मारकर चंदा कैसे इकट्ठा किया जाए? चंदा लेकर ठेके कैसे बांटे? भ्रष्ट लोगों को धोने वाली वॉशिंग मशीन कैसे काम करती है? जांच एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बनाकर कैसे खेला जाता है जमानत और जेल का खेल? Rahul Gandhi ने लिखा कि ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी BJP ने अपने नेताओं के लिए ये ‘क्रैश कोर्स’ अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है.’ Rahul Gandhi के मुताबिक, ‘इंडिया गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार की इस पाठशाला पर ताला लगा देगी और इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी।’ Rahul Gandhi शनिवार को बिहार दौरे पर रहेंगे और भागलपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में Rahul Gandhi के साथ-साथ महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल होंगे. इनमें RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी CM Tejashwi Yadav और VIP पार्टी प्रमुख Mukesh Sahni शामिल हैं।

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

Amit Shah ने Rahul Gandhi पर कसा तंज

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने राजस्थान के उदयपुर में रोड शो किया. इस दौरान Amit Shah ने Rahul Gandhi पर निशाना साधा और कश्मीर को लेकर उनकी धारणाओं पर तंज कसा. Amit Shah ने कहा कि ‘महबूबा मुफ्ती और राहुल बाबा कश्मीर में कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो हिंसा भड़क जाएगी.’ Amit Shah ने तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल बाबा, पांच साल हो गए. ये Narendra Modi की सरकार है. हिंसा तो छोड़िए, पत्थर फेंकने की भी किसी में हिम्मत नहीं है.

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button