हरियाणा

पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ा तो बॉयफ्रेंड ने फोड़ा हरियाणा के सीबीआई अधिकारी का सिर

सत्य खबर, पलवल ।
हरियाणा के रहने वाले सीबीआईअधिकारी को उसकी पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पीट दिया। अधिकारी ने दोनों को दिल्ली में पकड़ा था, जिसके बाद पंच मार उसका सिर फोड़ दिया गया। यही नहीं, उसका मोबाइल भी लूटकर ले गए।

दिल्ली में तैनात सीबीआई अफसर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। उसने पुलिस के आगे शक जताया कि उसके मोबाइल में सीबीआई से जुड़े सीक्रेट डेटा का मिसयूज हो सकता है। पुलिस ने थाना पलवल में आरोपी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सीबीआई अधिकारी ने कहा कि 11 जनवरी को उसकी पत्नी घर से यह कहकर गई थी कि वह मायके जा रही है। वह बच्चों को भी साथ ले गई। मगर 12 जनवरी को ही वह वापस घर लौट आई। उसे यह देखकर हैरानी हुई तो उसने बच्चों से इस बारे में पूछा।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

बच्चों ने कहा कि वह फरीदाबाद गए थे। वहां एक मोबाइल वाले अंकल के साथ रहे थे। बच्चों की बात सुनकर उसने पत्नी के मायके फोन किया। मायके वालों ने कहा कि उसकी पत्नी घर नहीं आई थी।

पत्नी से पूछा तो बहस हुई, उसे थप्पड़ मारा
इसके बाद उसने पत्नी को पूछा कि वह मायके नहीं गई तो कहां गई थी और यह मोबाइल वाला अंकल कौन है?। यह सुनकर पत्नी टालमटोल करने लगी। जिसके चलते दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने उसे थप्पड़ मारा। उसने विरोध किया तो पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को वह सुबह दिल्ली में मीनार गेट पर खाना खाने गया था। वहां उसने देखा कि उसकी पत्नी गली में छिपकर किसी युवक से बात कर रही है। यह देख वह वहां पहुंचा और पत्नी को पूछा कि वह तो स्कूल जाने की बात कहकर गई थी तो फिर यहां कैसे आई?।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

यह सुनकर उसकी पत्नी और युवक गुस्से में आ गए। उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। युवक ने उसके सिर पर पंच से हमला किया। जिससे उसका सिर फट गया। बाद में युवक उसका फोन छीनकर फरार हो गया।

अधिकारी ने बताया कि वह सीबीआई की दिल्ली ब्रांच में तैनात है। उसके मोबाइल में सीबीआई से जुड़ा गोपनीय डेटा है। जिसका आरोपी मिसयूज कर सकता है। उसने पत्नी और युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मोबाइल बरामद करने की मांग की। पलवल थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button