हरियाणा

जजपा-आप गठबंधन ने चुनावों को लेकर लगाई कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटी

सत्यखबर, नरवाना, (सवेरा) :-

पर्यावरण मंत्री के क्षेत्र मोलाहेड़ा में दबंगों ने होलिका दहन की आड़ नष्ट किए दर्जनों हरे-भरे पेड़, ग्रीन बेल्ट में बनाई थी

लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी की एक संयुक्त बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक पिरथी नम्बरदार ने की तथा मिया सिंह सिंहाग, स. हरचरण सिंह तथा चेतन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। मियां सिंह व स. हरचरण सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि आज देश के अंदर हालात चल रहे है, उनको सुधारने के लिए व लोकसभा चुनाव देखते हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर जिम्मेदारियां सौंपी गयी, ताकि हर कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल व सांसद दुष्यंत चौटाला के किये कार्यो को आम जनता तक पहुँचा सके व जनता से अपने विचार सांझा कर सके। इस मौके पर सतबीर उझाना, बिट्टू नैन, तरसेम शर्मा, अमर लोहचब, मेवा सिंह, ओमदत्त शर्मा, उपिंदर, सोमदत्त सैनी, वीरेंद्र सिंघवाल, अजित सुरजाखेड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button