हरियाणा
अच्छे व्यक्ति का करें चुनाव
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अच्छा नागरिक वह होता है, जो सही व्यक्ति का चुनाव करता है, क्योंकि एक नागरिक का जागरूक होना ही तो शिक्षित और अशिक्षित में अंतर करता है। यदि हम शिक्षित होते हुए भी अपने मत का प्रयोग नहीं करते तो यह हमारी नासमझी है। इसलिए यह जरूरी है कि हर हालत में मतदान करें, लेकिन हमारा मत अच्छे व्यक्ति को ही जाना चाहिए। ना कि बिना सोचे समझे जाट-पात व भाई- भतीजावाद को ध्यान में रखकर वोट डाला जाए।
प्रदीप नैन, निदेशक
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द, नरवाना