हरियाणा
इनेलो प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे और इनेलो से पंचकूला विधानसभा प्रत्याशी रहे कुलभूषण गोयल बीजेपी का थामेंगे दामन
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा की राजनीति में ‘आया राम, गया राम’ की कहावत यूं ही नहीं मशहूर है। आपको बता दें हरियाणा के एक विधायक गया राम ने दल-बदल के इतने कारनामे किए कि हरियाणा की राजनीति के नाम पर इस कहावत का लेबल चिपक गया। फिर क्या हरियाणा में दल-बदल की राजनीति मानो परंपरा बन गई।
इनेलो नेता बीजेपी का थामेंगे दामन
इस बार भी विधानसभा चुनाव की आहट महसूस होते ही नेताओं ने दल-बदल की राजनीति शुरू कर दी। इसी कड़ी में इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे और पचंकूला विधानसभा से प्रत्याशी रहे कुलभूषण गोयल बुधवार को बीजेपी का दामन थामेंगे। चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला दोनों नेताओं को पार्टी ज्वॉइन करवाएंगे।