हरियाणा

जेबीटी अध्यापकों को शीघ्र सभी पदों पर दे पदोन्नति – बलबीर

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ-93, खंड नरवाना व उझाना की संयुक्त बैठक शहीद भगतसिंह अध्ययन केंद्र में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार ने की तथा राज्य नेता बलबीर सिंह ने भी अध्यापकों को कर्मचारियों व जनता से सिद्दत से लडऩे का आह्वान किया। अध्यापक नेता बलबीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार से मुख्य मांगें यह है कि पंजाबी अध्यापक से पंजाबी लैक्चरर पद पर पदोन्नत हुए अध्यापकों को शीघ्र नियुक्ति पत्र दिया जाये व कार्यग्रहण करवाया जाये। वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों को शीघ्र सभी पदों पर पदोन्नति दिलवाई जाये। कैसलेश मेडिकल सुविधा सभी बीमारियों पर सभी स्तर पर लागू की जाये। पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाये। एचआए एक जनवरी, 2016 से शीघ्र दी जाये। विद्यार्थियों के सभी छात्रवृत्ति स्टेशनरी जारी की जायें। इस अवसर पर सचिव सतीश कुमार, सुरजीत, अमरजीत, रामनिवास, राकेश मोर, आनंद जैन आदि मौजूद थे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button