नरवाना लघु सचिवालय में खोले गये 2 दरवाजे हुए बंद, मुख्य गेट से ही होगी एंट्री
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- लघु सचिवालय में मुख्य गेट के अलावा दो अन्य दरवाजे खोले गये थे, जिनके जरिये लोग अंदर घुसकर देर रात तक कार्यालयों में बैठकर शराब आदि का सेवन करते थे। इसके साथ ही दलाल देर शाम तक कर्मचारियों से काम करवाते रहते थे और जनता के कार्यालय समय में भी काम नहीं होते थे। इन्हीं शिकायत के मद्देनजर एसडीएम जयदीप कुमार ने कुछ दिन पहले अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग ली थी और उनसे लघु सचिवालय को दलालों और चोरों से बचाने के लिए सुझाव मांगे थे। जिसके बाद सभी ने यह सुझाव दिया था कि कार्यालयों में आने के लिए केवल मुख्य गेट से ही एंट्री होनी चाहिए और खोले गये अन्य 2 दरवाजों को बंद किया जाये, ताकि कार्यालय में आने-जाने वाले का पता चल सके। एसडीएम जयदीप कुमार ने कर्मचारियों को निर्देश दिये कि दो अन्य गेट बंद कर दिये जायें। जिसके बाद बुधवार को दोनों गेटों पर ताला लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए सभी कार्यालयों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें, ताकि हर व्यक्ति की गतिििवधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के प्रांगण व कार्यालय में बीड़ी-सीगरेट पीने वालों पर 500 रूपये जुर्माना वसूला जाये और शराब पीने वाले पर 5 हजार रूपये जुर्माना किया जाये। उन्होंने कहा कि अगर शराब का जुर्माना कोई अदा नहीं करता, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई की जाये। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्र में कार्यालय समय 5 बजे के बाद दलाल अपना काम करवा लेते थे, इसलिए अंत्योदय सरल केंद्र मेें कार्यरत सभी कर्मचारियों को आदेश दिये गये कि अगर 5 बजे के बाद भी कोई कर्मचारी मिलता है, तो उसके खिलाफ कारवाई को लिखा जायेगा।