हरियाणा

5 मई की महापंचायत में तय होगी भविष्य की रणनीति-डा. बनवाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

बनवाला भवन मेें आगामी रविवार को होने वाली आदर्श जाट महासभा पर सभी राजनैतिक दलों की निगाहेें जमी हुई हैं। अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा की यह महापंचायत चूंकि लोकसभा चुनावों के बीच हो रही है, इसलिए इसके राजनैतिक मायने निकालना स्वाभाविक है। महासभा के राष्ट्रीय प्रधान डा. पवनजीत बनवाला की अध्यक्षता में होने वाली महापंचायत के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जाट महासभा एक गैर राजनैतिक संगठन है तथा इस बैठक में जाट समाज की तमाम ज्वलंत समस्यओं पर गहनाता से चर्चा, चिंतन व मंथन किया जाएगा। फिर भी उन्होंने कहा कि इस बैठक मेें लोकसभा चुनावों बारे भी चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी 19 मई को जयपुर में होने वाले महासभा के अंतर्राष्ट्रीय जाट अधिवेशन की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि बनवाला इस आयोजन में किसी एक पार्टी के पक्ष में राजनैतिक फतवा जारी होने की किसी संभावना से इंकार कर रहे हों, परंतु इस राजनैतिक माहौल में महासभा का ऊंट किस करवट बैठ जाए, कहा नहीं जा सकता।

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल
Haryana: हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, देखिये पूरी लिस्ट

Back to top button