राष्ट्रीय
अमित ढाकल बने भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव ढाकल निवासी एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित ढाकल को भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर की और भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार करते हुए कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि पार्टी ने एक जिम्मेवार व्यक्ति को यह पद सौंपकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अमित ढाकल को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के संगठन को मजबूती मिलेगी और लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। अमित ढाकल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी हैं, वे उस पर खरा उतरने का काम करेंगे और लोगों की समस्याओं का हल करेंगे।