डीएवी स्कूल के छात्र विशाल का, किसमे कितना है दम, टैंलेंट प्रतियोगिता में चयन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
गत दिनों दिवान बालकृष्ण पब्लिक स्कूल में किसमे कितना है दम, टेलैंट हंट प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का आडीशन लिया गया। जिसके तहत व्यक्तिगत और सामूहिक तौर पर नृत्य, गायन, अभिनय मॉडलिंग, मिमिक्री, ड्राईंग, पेंटिग, कविता आदि विद्याओं में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र विशाल शर्मा ने एकल नृत्य में भाग लेते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागियोंं को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिसके परिणामस्वरूप टीवी राऊंड तृतीय स्तर में विशाल का चयन हो गया। प्राचार्य डा. रवींद्र कौशिक ने बताया कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती। उचित मार्गदर्शन द्वारा ही प्रतिभाएं बाहर निकल पाती हैं। उन्होंंने अन्य विद्यार्थियों को भी शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।