रेडक्रास जागरूकता सप्ताह में पेटिंग, पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव बेलरखां में रेडक्रास वॉलिंटियर टीम नरवाना के सहयोग से रेडक्रास जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिमसें विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया। रेडक्रास के रक्तदान विषय पर पेंटिंग, पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व को विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को रेडक्रास सोसायटी के बारे में मानव हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बच्चों को रेडक्रास सोसायटी के साथ जुडऩे के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल के प्राचार्य संजय चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहना चाहिए। इस अवसर पर परमजीत, पूनम, मीनाक्षी देवी आदि अध्यापिकाएं मौजूद रही।