हरियाणा

राहुल गांधी बहुमुखी प्रतिभा एवं प्रगतिशील सोच के नेता -प्रभा माथुर भिखेवाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस बड़ी सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला व कार्यकत्र्ताओं ने लोगों को फल एवं वस्त्र वितरित किए। प्रभा माथुर ने कहा कि हम सभी राहुल गांधी की लंबी उम्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत प्रतिभाशाली एवं प्रगतिशील सोच के धनी है। राहुल गांधी भी अपने परिवार बड़े बुजुर्गों के पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानकर दिनरात मेहनत कर रहे है। अत: सभी कार्यकत्र्ताओं को भी अपने इस नेतृत्व से प्रेरणा लेते हुए कठोर मेहनत करने की आवश्यकता है। आज के समय उनके नेतृत्व में सभी कार्यकत्र्ताओं को एकजुट ठोकर मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्हीें के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर भी पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक किये हुए है। इस अवसर पर सत्यनारायण पांचाल, सूरजभान धनौरी, सरोज सुरजाखेड़ा, रामपाल डिंडोली, जसमेर उझाना, बलवंत प्रेमी, रोशनलाल, जगरूप, श्रीकांत आदि कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button