गांव भाणा ब्राह्मण में ग्रामीणों को दी मलेरिया व डेंगू से बचने की जानकारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
उझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव भाणा ब्राह्मण में स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील कुमार की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी केंद्र में वीएचएसएनसी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आशा वर्कर्स व आंगबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया। स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील कुमार व कर्मी सुरेश मंगलपुर ने महिलाओं को मलेरिया व डेंगू सम्बन्धी बीमारियों के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के समाधान के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त हाथ धोने के तरीके, साफ पानी पीने के फायदे बताये, उल्टी दस्त संबंधी रोगों से बचने व पोषण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनाफलीज मच्छर के काटने से फैलता है तथा डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। उन्होंने महिलाओं को अपने आसपास साफ सफाई रखने, फ्रीज़ की ट्रे, गमले आदि की साफ-सफाई, रात को सोते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनने व बुखार होने पर रक्त पट्टिका बनवाये चिकित्सक की परामर्श पर इलाज लेने की सलाह दी।