धरौदी माइनर से पानी देने के आश्वासन पर भाजपा नेत्री सन्तोष दनौदा ने जताया आभार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
11 गांवों की वर्षों पुरानी धरौदी माइनर की मांग को को मुख्यमंत्री द्वारा पूरा करने पर भाजपा नेत्री व पूर्व प्रत्याशी सन्तोष दनौदा ने करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का आभार व्यक्त किया। धरौदी माईनर की मांग को लेकर 11 गांवों व विभिन्न खापों के लोग 46 दिन से धरने पर बैठे थे। लोगों की मांग थी कि उन्हें भाखड़ा नहर से 38 क्यूसेक पानी दिया जाए। शनिवार को धरना स्थल के प्रतिनिधि मंडल ने करनाल में राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की व उन्हें अपनी इस सामुहिक समस्या से अवगत करवाकर समाधान की मांग की। अंत मे निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्रीने 11 गांवों की इस सामुहिक मांग को मंजूर किया। धरौदी माईनर को मंजूर करने पर सन्तोष दनौदा ने मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया। सन्तोष दनौदा ने बताया कि धरौदी माइनर की वर्षों पुरानी मांग है, लम्बे अरसे इस मुद्दे को लेकर केवल राजनीति हुई, जिस कारण इस माइनर के समाधान में इतना लंबा समय लगा। धरौदी माइनर की मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री ने हल्के को बहुत बड़ी सौगात दी है।