चिराग स्कूल के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिताओं में लहराया परचम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
चिराग पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की छात्रा को स्केटिंग में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। प्राचार्य रमेश वत्स ने बताया कि करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिताके एक हजार मीटर में छात्रा तमन्ना ने प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया। इसके अतिरिक्त छात्र अमन ने बॉक्सिंग के 32 कि.ग्रा. में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा खिलाड़ी चेतन ने 24वीं भगत सिंह हॉकी कप में स्वर्ण पदक हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य रमेश वत्स ने बताया कि तमन्ना ने जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र शिक्षा, खेल के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मुंबई, दिल्ली और अलवर तक करते रहे हैं।