हरियाणा
नरवाना में दलित अधिकार महासम्मेलन दो अक्टूबर को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा दलित अधिकार संघर्ष समिति द्वारा नरवाना के अम्बेडकर भवन में 2 अक्टूबर को दलित अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी समिति के प्रधान डॉ प्रीतम मेहरा व प्रचार सचिव कश्मीरा हंसडैहर ने दी। उन्होंने बताया कि यह महासम्मेलन तुगलकाबाद दिल्ली में संत शिरोमणि गुरु रविदास का मन्दिर तोड़े जाने व लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि का मंदिर तोड़े जाने के विरोध में तथा दलित समाज के जेल में बंद 96 भीम सैनिकों पर दर्ज मुकदमे वापिस करवाने बारे किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महासम्मेलन में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव बारे भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से महासम्मेलन में अधिक से अधिक तादाद में पहुंचने की अपील की, ताकि हमारी मांगों बारे सरकार को कड़ी चेतावनी दी जा सके।