हरियाणा

सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में होगा नागरिक सम्मेलन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ब्लॉक कमेटी के तत्वावधान में सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध तथा सबके लिए बेहतर जनसेवा देने और रोजगार को बचाने आदि प्रमुख मांगों को सभी राजनीतिक दलों के चुनाव घोषणा पत्रों में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 14 अक्तूबर को शहीद भगतसिंह अध्ययन केन्द्र में एक नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र नरवाना में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों सहित कर्मचारी व आम नागरिकों से भाग लेने की अपील की गई है। नागरिक सम्मेलन में कर्मचारियों व आम जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी ब्लॉक कमेटी की समीक्षा मीटिंग उपरान्त खण्ड सचिव दलेल राणा ने एक विज्ञप्ति में प्रैस को दी। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप शर्मा ने बताया कि नागरिक सम्मेलन में सरकारी हस्पतालों में पूरी जनता के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम करके सस्ता और बढिय़ा इलाज प्रदान करने, सरकारी स्कूलों को बंद करने की बजाए उनमें अध्यापकों की भर्ती करने और शिक्षा बजट को बढ़ाने, रोड़वेज में 15 हजार बसों को शामिल करने, बिजली विभाग का निजीकरण करने की बजाए सस्ती दरों पर बिजली की व्यवस्था करने, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और महंगाई को कंट्रोल करने तथा बेरोजगारों को योग्यता अनुसार सभी विभागों में 10 लाख पक्की नौकरियों का प्रबंध करने आदि मुद्दों को जोरशोर से उठाया जाएगा। साथ ही भाजपा सरकार की किसान, मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों तथा जनता के तमाम तबकों के आन्दोलनों पर सरकार द्वारा किए दमनकारी हथकण्डों की पोल खोली जाएगी। बैठक में मा. बलबीर सिंह, कर्मबीर शर्मा, दलेल राणा, राजेन्द्र टेहरपुरिया, ईश्वर सच्चा खेड़ा, राजेन्द्र शर्मा, कुलदीप, हरेन्द्र नैन, कृष्ण खटकड़ आदि नेताओं अपने बहुमूल्य विचारों को सांझा किया।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button