वेदांता स्कूल में आयोजित कविता प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कलौदा खुर्द के वेदांता इंटरनेशल स्कूल में आयोजित कविता-पाठ प्रतियोगिता के दौरान स्कूल प्रबंधक रवि श्योकन्द, निदेशक प्रदीप नैन व प्राचार्या वीना डारा मुख्य रूप से उपस्थित रही। प्राचार्या ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह व जोश से कविताएं सुनाकर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने हाथी राजा, फूलों जैसी तितली रानी, मम्मी मेरी प्यारी है, गोल-गोल गप्पा, अखबार, झूठ भले ही बहुत बड़ा हो आदि विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की। निदेशक प्रदीप नैन ने कहा कि छोटे बच्चों की ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर विद्यालय में होती रहती हैं ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और वे इन कलात्मक गति-विधियों के माध्यम से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित कर सकें। ऐसी गतिविधियों से बच्चों की कला निखरती है और देश का भविष्य भी। प्रतियोगिता में रिद्धि, जाह्नवी, श्रेया, यास्वीन, तकदीर, हर्षिता, प्राची, प्रदीप, कार्तिक अभि व नियती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शिल्पा, वीना भाटिया, कंवलप्रीत, सुमन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।