ताजा समाचार

दिल्ली में BJP की हुई बैठक , MP को 7 क्लस्टर में बांटा, नरोत्तम मिश्रा ,विजयवर्गीय को अहम जिम्मेदारी

भोपाल। सत्य खबर ( प्रमोद व्यास )

मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव हार चुके और लगातार हाशिये पर चल रहे हैं नरोत्तम मिश्रा को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कैलाश विजयवर्गी को भी थोड़ा ताकतवर बनाया गया है, कुल मिलाकर भाजपा लोकसभा चुनाव पर फोकस कर रही है और एमपी की सभी सीट जीतना चाहती है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों को सात क्लस्टरों में बांटा । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा और अमित शाह की महत्वपूर्ण बैठक हुई। पार्टी की केन्द्रीय स्तर पर बनी रणनीति से अवगत कराया गया। बैठक में क्लस्टर प्रभारियों के अलावा राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए।

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप

इस बेठक में नरोत्तम मिश्रा, विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी दी गई।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। बीजेपी ने लोकसभा को क्लस्टर में बांटा है। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में 8 घंटे से ज्यादा बैठक चली जिसमें देश भर के 350 से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शामिल होने सीएम मोहन यादव समेत अधिकांश नेता सोमवार की शाम ही दिल्ली रवाना हुए थे। जिन नेताओं को इन क्लस्टरों की कमान दी गई है, उनमें उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, विश्वास सारंग, पार्टी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा और भूपेन्द्र सिंह शामिल हैं।भोपाल के क्लस्टर में 5, अन्य में 4-4 लोकसभा सीटें है। भाजपा ने 29 लोकसभा क्षेत्रों को प्रदेश के पुराने संभागों के आधार पर इन क्लस्टरों की रचना की है।इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, सागर को क्लस्टर बनाया गया है। भोपाल में नर्मदापुरम संभाग को शामिल किया गया । लोकसभा क्षेत्र में जिला कार्यालयों के अलावा पार्टी का एक केन्द्रीय चुनाव कार्यालय खोला जाएगा।यह कार्यालय कहां खोले जाएं, इस पर फैसला मंगलवार को होने वाली बैठक में किया जाएगा ।जगदीश देवड़ा को उज्जैन- उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी दी गई। तीन सीटों का एक क्लस्टर है।इसमें उज्जैन, रतलाम, मंदसौर शामिल हैं। इसकी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को सौंपी गई है।कैलाश विजयवर्गीय को मालवा क्षेत्र की जिम्मेदारी-मालवा क्षेत्र की पांच लोकसभाओं को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया है। इसलिए इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, देवास शामिल हैं

भोपाल, नर्मदा पुरम संभाग की जिम्मेदारी विश्वास सारंग को-भोपाल नर्मदापुरम को मिलाकर पांच लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है।इसमें होशंगाबाद बैतूल, विदिशा, भोपाल राजगढ़ शामिल हैं। छिंदवाड़ा के सेट कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ के पास है और वह सांसद है, देखना है इस बार यह सीट बीजेपी ले पाती है या नहीं

Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक
Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक

Back to top button