आमजन स्वास्थ्य सुविधाओं से दूर, सरकार ने बांधी आंखों पर पट्टी : पंकज डावर
Common people are away from health facilities, government has blindfolded them: Pankaj Dawar
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
आमजन स्वास्थ्य सुविधाओं से दूर, सरकार ने बांधी आंखों पर पट्टी : पंकज डावरगुरुग्राम में पहले से ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है, लोग कई कई घंटे लाइनों मे खड़े होते हैं उसके बाद कहीं जाकर उन्हें सर्दी जुकाम और बुखार की दवा मिल पाती है , ऊपर से आज डॉक्टरो के हड़ताल पर होने के कारण गुरुग्राम के उन नागरिकों को भटकने को मजबूर होना पड़ा जो सुबह-सुबह ही सरकारी अस्पताल अपने उपचार के लिए पहुंचे थे। यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का,
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की सरकार में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर आम जनता को कुछ भी नहीं मिल रहा है, सर्दी का मौसम होने के कारण मौसमी बीमारियों को लेकर अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारे लग रही है ,लेकिन सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल होने के बाद यहां किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिस कारण सैकड़ों मरीजों को निराश होकर वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा पंकज डावर ने कहा कि यह सरकार सही मायने में स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिकों तक पहुंचाना ही नहीं चाहती है,नहीं तो सरकार की आंखों पर पट्टी नहीं बंधी होती। ऐसा लगता है जैसे यह सरकार आम जनता का दुःख दर्द देखना ही न चाहती हो शायद इसीलिए सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। जब सरकार को पता था कि डॉक्टर हड़ताल करेंगे तो उन्होंने कोई अन्य व्यवस्था रोजाना आने वाले मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं कराई।