वायरलहरियाणा

गुरुग्राम यातायात पुलिस ने वर्ष-2023 में 31करोड 26 लाख से खजाना बढ़ाया।

Gurugram Traffic Police increased its treasury by Rs 31 crore 26 lakh in the year 2023.

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2023 के दौरान यातायात के व्यवस्थित, सुचारु संचालन तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सरकारी खजाने को भरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने यातायात नियमों की अलहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 01 जनवरी 2023 से 26 दिसम्बर 2023 तक कुल 1448054 यातायात चालान किए गए, जिनमें से रॉन्ग साईड के 31870 चालान, रॉन्ग पार्किग के 89783 चालान, अण्डर ऐज के 466 चालान, विदाउट हेलमेट के 69920 चालान, विदाउट सीट बैल्ट के 20500 चालान, ड्रिंक एण्ड ड्राईव के 5181 चालान, ओवर स्पीड के 2729 चालान, रैड लाईट जम्प के 5400 चालान, ब्लैक फिल्म के 1743 चालान, मोबाईल फोन प्रयोग करने के 1309 चालान, विदाउट परमीशन सायरन नो फंग्शनल साइलेंसर रेड लाइट लेजर लाईट के 1007 चालान तथा लाईन चेंज करने के 27630 चालान किए। जिनपर करीब 312674300 जुर्माना लगाया गया है। वहीं यातायात के सुचारु व व्यवस्थित संचालन के लिए
पुलिस द्वारा जन सुविधा को मध्यनजर रखते हुए नो एंट्री ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई। यातायात मूवमेन्ट को ड्रोन की सहायता से मॉनिटर करते हुए लेन चेन्ज/ड्राईविंग करने वालों के चालान करने की पहल शुरु की गई। ड्रिंक एण्ड ड्राईविंग करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए गुरग्राम पुलिस द्वारा नियमित रुप से 10 नाके लगाकर चैकिंग की जा रही है। जी-20 की तीनों बैठकों पर यातायात व्यवस्था संभाली। NH8 पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 07 राईडर्स व 04 रात्री ZOs को तैनात किया गया है। वहीं वर्ष-2023 के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा हरियाणा उदय के तहत कुल 138 कार्यक्रम आयोजित करके 36920 लोगों को जागरुक किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों, सभी प्रकार के वाहन चालकों, टोलकर्मियों व कंपनियों/संस्थानों के कर्मचारियों को यातायात के नियमों व यातायात के नियमों की उल्लघंना करने के दुष्परिणाम इत्यादि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button