ताजा समाचार

हिमाचल में जज होंगी हरियाणा की छोरी,जानिए किस जिला से हैं

सत्य खबर,चंडीगढ़ ।
Girl from Haryana will be a judge in Himachal, know which district she is from

झज्जर स्थित बहादुरगढ़ के एक किसान परिवार की बेटी हिमाचल प्रदेश में जज बनी है। गांव जसौरखेड़ी निवासी हिमानी देशवाल ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस कॉम्पिटेटिव एग्जाम में छठा रैंक हासिल किया है। हिमानी की कामयाबी से पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। वहीं, हिमानी के जज बनने पर बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है।

बता दें कि 24 वर्षीय हिमानी के पिता दिनेश देशवाल किसान हैं और माता कविता गृहिणी हैं। हिमानी ने रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी से 2022 में LLB की परीक्षा पास की थी। तभी से उसने ज्यूडिशियल टेस्ट की तैयारी शुरू की। हिमानी ने 12वीं खरखौदा स्थित प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल पास की। हिमानी का मानना है कि इस टेस्ट को पास करने के लिए इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाकर रखना जरूरी है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

Also read: आख़िर ये मोये मोये क्या है?

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट का यूज भी जरूरी
हालांकि, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट का यूज भी जरूरी है। इसलिए उसने ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पढ़ाई की। कड़ी मेहनत और लगन से उसने अपने माता पिता का सपना पूरा किया है। हिमानी के अनुसार वह आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी। हिमानी का छोटा भाई दिल्ली में ऑडिटर के पद पर तैनात है। वहीं, माता पिता ने उसे मिठाई खिलाते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।

Girl from Haryana will be a judge in Himachal, know which district she is from

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button