हरियाणा

शहीद अनिल कुमार के परिजनों की संवेदनाओं में वह उनके साथ हैं, जो भी प्रसाशनिक कार्रवाही होगी वह पुरी की जाएगी : एसडीएम

सत्यखबर, गोहाना ( सुनील जिंदल    )

Assistant Professor Recruitment: हरियाणा में होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, HPSC को सरकार ने भेजी डिमांड
 गोहाना के लाठ गांव के रहने वाले  लांस नायक अनिल की बरेली में 21 मार्च को कुछ लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी लांस नायक अनिल ने अपने  दोस्त की पत्‍‌नी से छेड़छाड़ का विरोध किया था गोली मारने के आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था आज गांव लाठ में सहीद हुए अनिल के तेरवी रस्म क्रिया पर गोहाना उपमंडल अधिकारी सुभीता ढाका व नायब तहसीलदार राजबीर सिंह दहिया पहुंचे। एसडीएम सुभीता ढ़ाका ने कहा कि शहीद अनिल कुमार के परिजनों की संवेदनाओं में वह उनके साथ हैं। जो भी प्रसाशनिक कार्रवाही होगी वह पुरी की जयेगी और जो भी सहायता बनेगी की जायेगी। अनिल कुमार जाट रजिमेंट सेना में लांस नायक के पद पर थे।अनिल कुमार अपने परिवार के साथ बरेली में रहता था। पडोस में कमाउ रजिमेंट का जवान भी रहता था। दोस्त की पत्नी के साथ कुछ असमाजिक तत्व छेडछाड कर रहे थे। अनिल कुमार ने छेडछाड का विरोध किया था। उसके बाद अनिल कुमार 11-20 मार्च तक की छुट्टी लेकर अपने गांव लाठ पहुंचा। छुट्टी पुरी करने के बाद 21 मार्च को वापिस ड्यिुटी पर पहुंचा। जहां पर ड्यिुटी से वापिस लौटते समय पिछेे से बदमाशों ने गोली मार दी और अनिल कुमार की मौत हो गई। शहीद अनिल कुमार का पार्थिव शरीर 23 मार्च को गांव लाठ पहुंचा था। अनिल कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कागजी कार्रवाई के लिए फौज की तरफ से हवलदार अशोक कुमार की जिम्मेदारी लगाई है। शहीद लांस नायक अनिल कुमार 21 वर्ष की उम्र में जाट रजिमेंट फौज में 21 जनवरी 2002 को सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था और लांस नायक बन चुका था। 
  शहीद नांस नायक अनिल कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ है, लेकिन भाजपा का कोई भी नेता व मंत्री शहीद के अंतिम यात्रा या 13वीं रस्म क्रिया में शामिल होने नही पहुंचा। एक तरफ तो भाजपा सरकार शहीदों का सम्मान समारोह कर अपनी वाह-वाही लुटने का काम करते हैं। कुछ ही दिन पहले वोट पाने व लोकप्रियता के लिए शहीद परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया था।

Haryana Weather Update: हरियाणा में होली पर झमाझम बारिश की संभावना, 3 दिन बाद चलेंगी तेज हवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button