हरियाणा

नरवाना शहर के अतिरिक्त गांवों में भी पुलिस व सीआईएसएफ ने निकाला फ्लैग माच

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

आगामी 21 अक्तू बर को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने व कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी अश्विन शैणवी के निर्देशन में डीएसपी जगत सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ को लेकर पुलिस व सीआईएसएफ की कंपनी ने शहर में विश्वकर्मा धर्मशाला से होते हुए लगभग एक दर्जन गांव दातासिंह वाला, हंसडैहर, डिंडोली, बरटा, धनौरी, कोयल, नेपेवाला, गढी, उझाना, अम्बरसर, गुरूसर, भाणा ब्राहम्णा, गुरथली, हथो, बिधराना, सिंसर , सिंघवाल, ढाकल आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया। उप पुलिस अधीक्षक जगत सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करवाने के उद्देश्य से सीआईएफ कंपनी के साथ फ्लैग मार्च मेें शहर, सदर व गढी एसएचओ के नेतृत्व में 150 पुलिस के जवानों के साथ शहर से होते हुए नरवाना के लगभग एक दर्जन गांव में फ्लैग मार्च किया । इसके साथ साथ लोगों से अपील भी कि बिना डर व भय के मतदान करें। किसी के दबाव में ना आए व किसी प्रलोभन के ना आकर निष्पक्ष तरीके से मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button