सुरजभान कश्यप बने कुरुक्षेत्र धर्मशाला के वरिष्ठ उपप्रधान
सत्यखबर, असंध( रोहताश वर्मा )
सुरजभान कश्यप अरडाना को कुरुक्षेत्र धर्मशाला का वरिष्ठ उपप्रधान बनाएं जाने पर कश्यप समाज के लोगों ने जींद रोड स्थित कार्यालय मे नवनियुक्त वरिष्ठ उपप्रधान का फुल मालाए डालकर जोरदार स्वागत किया । नवनियुक्त वरिष्ठ उपप्रधान सुरजभान कश्यप ने अपनी नियुक्ति पर समस्त हरियाणा कश्यप समाज का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि कश्यप समाज को संगठित करने और उनके अधिकारों की लडाई लडने के लोगों को जागरूक करने का काम करेगे । कश्यप ने कहा कि चाहे राजनीतिक हिस्सेदारी की बात हो या फिर शिक्षा ,रोजगार व समाज के युवाओं को नशे से बचाने के लिए काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने उनको जो जिम्मेदारी दी है उसको बेखूबी से निभाने का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अब कश्यप समाज इतना जागरूक हो चुका है कि किसी पार्टी के बहकावे मे आने वाला नही है । इस अवसर पर राजेन्द्र कश्यप ,सत्ता कश्यप अरडाना ,कृष्ण कश्यप उपलाना ,ईश्वर कश्यप ,किशोर चंद ,जोगिंद्र कश्यप उपलाना ,सोनू कश्यप ,प्रदीप कश्यप ,जगत सिंह ,सतबीर मुनिम ,सतपाल कश्यप ,सुभाष कश्यप ,राजबीर कश्यप ,राम अवतार ,प्रताप कश्यप आजाद नम्बरदार ,रोशन ,लीला ,रामभगत व प्रकाश कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे ।