डीएवी स्कूल के छात्र अंशुल ने विज्ञान संकाय मेें किया नरवाना टॉप
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी स्कूल का परिणाम 98 प्रतिशत रहा। प्राचार्य डा. रविन्द्र कौशिक ने बताया कि परीक्षा परिणाम में 18 बच्चों ने मैरिट व 31 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। उन्होंंने बताया कि विज्ञान संकाय में अंशुल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नरवाना ब्लॉक मेें प्रथम स्थान प्राप्त किया, अशमी ने मेडिकल में 95 प्रतिशत व साक्षी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वाणिज्य संकाय में सुमित ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में दिलावर ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि शिक्षा से मनुष्य प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। विद्यालय में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर आ रहा है और भविष्य में भी इसी प्रकार से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अन्य गतिविधियों में भी विद्यालय अमिट छाप छोडऩे का काम करता रहेगा।