नरवाना के गांव लौन में शराबी पति ने तेजधार हथियार से की पत्नी की हत्या
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
क्षेत्र के गांव लौन में एक शराबी पति ने तेजधार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार गांव लौन के बहरा पती निवासी सेवा उर्फ चेला का अपनी पत्नी पिंकी देवी (32) के साथ गत सोमवार की रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद पति ने अपनी सोई हुई पत्नी की गर्दन पर किसी तेजधार हथियार से वार कर उसको मौत की नींद सुला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घटना का पता आसपास के पड़ोसियों को उस समय लगा, जब वो किसी काम के लिए सेवा के घर गए। वहां जाकर उन्होंने देखा कि पिंकी का शव बैड पर लहुलूहान अवस्था मेंं पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव के मौजिज व्यक्तियों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मेें लिया। पुलिस ने बताया कि गर्दन पर तेजधार हथियार के वार के कारण महिला पिंकी की मौत हो गई। पुलिस को दिये ब्यान में मृतका के भाई रामदासिया मोहल्ला नरवाना निवासी अनिल ने बताया कि उसकी बहन का पति शराब पीकर पिंकी के साथ मारपीट करता था तथा उसके चरित्र पर भी शक करता था। जिसके कारण उनमें अक्सर झगड़ा होता रहता था और घटना वाली रात को भी उन दोनों में झगड़ा हुआ और सेवा ने तैश मेें आकर उसकी बहन की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि चोट लगने के बाद पिंकी अपने पति की दिन-रात सेवा करती थी, लेकिन पिंकी को अपनी करने का ये अंजाम मिलेगा, उसे सपने मेें भी नहीं सोचा था। पुलिस ने मृतका के भाई अनिल के ब्यान पर सेवा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
तीन बच्चोंं के सिर से उठ गया
मृतका पिंकी के भाई अनिल ने बताया कि उसकी बहन की शादी साल 2005 में सेवा के साथ हुई थी और शादी के बाद उनके 3 लड़के, जिनकी उम्र 8 साल, 6 साल और 4 साल है। उन्होंने बताया कि इस वारदात के बाद उनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया और उन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।
बोर्ड गठित कर करवाया पोस्टमार्टम
मृतका के मायके पक्ष वालों ने शव का पोस्टमार्टम मैडीकल बोर्ड से करवाने के लिए कहा, जिस पर उनकी मांग को मानते हुए मैडीकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के मायके के पक्ष वालों को सौंप दिया।
पति, जेठ व जेठानी पर हत्या का केस दर्ज
गढ़ी पुलिस ने लोन गांव में महिला की हत्या के बाद मृतका के भाई अनिल पुत्र विजय सिंह निवासी नरवाना की शिकायत पर पति सेवा, जेठ पूर्ण व जेठानी बबली के खिलाफ हत्या व हत्या में शामिल होने का मामला दर्ज कर लिया है। अनिल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका जीजा सेवा सिंह पिंकी पर शक करता था और कई बार उसके साथ मारपीट भी करता था। अनिल ने अपने बयान में कहा कि सेवा उर्फ चेला ने उसकी बहन को मौत के घाट उतारा है। जिसमें सेवा के भाई पूर्ण व पूर्ण की पत्नी बबली का भी हाथ है। गढी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अनिल के बयान पर तीनों के खिलाफ 302/120बी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
वर्जन
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पिंकी के परिजनों के आने बाद उनकी शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला की हत्या तेजधार हथियार से गर्दन पर वार करके की गई है और इसके बाद आरोपी सेवा ने भी करंट की तारों की पकड़कर आत्म हत्या का प्रयास किया। जिसमें वह घायल हुआ है। सेवा सिंह के मैडिकल के बाद उसके पूछताछ की जाएगी।
जगत ङ्क्षसह, डीएसपी नरवाना।