जिला उपायुक्त से कमेटी की बात रही बेनतीजा, आमरण अनशन व धरना रहेगा जारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
धरौदी माइनर संघर्ष समिति के कमेटी सदस्यों की 29 जुलाई को देर शाम तक जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया के साथ धरौदी माइनर में पानी की मांग को लेकर की गई बातचीत में कोई फैसला नहीं होने के बाद उपायुक्त ने 31 जुलाई को धरनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के बीच बातचीत करने की बात कही थी। इसके बाद डीसी डॉ. आदित्य दहिया धरनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने धरौदी माइनर में पानी लाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने कमेटी सदस्यों व मौजिज व्यक्तियों के साथ एक कमरे में बैैठकर उनकी समस्या जानी और उनका समाधान कैसे हो, इसके बारे में पूछा। बिनैण खाप के प्रेस प्रवक्ता रघबीर नैन ने बताया कि 12 साल तक पहले धरौदी माइनर में लगातार पानी चलता रहा है, लेकिन बाद में राजनैतिक अड़चन आने के कारण इसको बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अधिकारियों ने गुमराह कर यह बताया गया है कि यह धरना केवल राजैनितक तौर पर दिया जा रहा है। जबकि धरनास्थल पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं को पहले ही हिदायत दी जाती है कि इसको राजनैतिक मंच का अखाड़ा नहीं बनने दिया जायेगा। जिस वक्ता को बोलना है, वे पानी के विषय में बोले। उन्होंने कहा कि धरने में 36 बिरादरी के लोग पीने के पानी के लिए बैठे हैं, ना कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए। उन्होंने कहा कि पानी 1500 फुट तक नीचे चला गया है, जिससे आम आदमी के लिए बोर लगवाना बस की बात नहीं हैं। जबकि खेतों के लिए पानी खारा होनेे के कारण फसल अच्छी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि 14 गांवों के लिए 38 क्यूसिक पानी चाहिए। यह पानी केवल भाखड़ा बरवाला लिंक नहर से ही मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाखड़ा नहर में 138 क्यूसिक पानी ज्यादा चल रहा है। जिससे गांवों को आसानी से पानी मिल सकता है। उन्होंने कहा कि मुंदड़ी हैड 97 किमी. दूर है, जिससे उनके गांवों में पानी पूरा नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवायें और लोगों की प्यास बुझाने का काम करें। जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि वे ग्रामीणों के बीच वकील बनने का काम करेंगे और मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचायेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक धरौदी माइनर में पानी भाखड़ा नहर से नहीं आयेगा, वे धरने और आमरण अनशन से नहीं उठेंगे। इस अवसर पर एसडीएम जयदीप कुमार, डीएसपी जगत सिंह, सीआइडी डीएसपी रविंद्र, बीडीपीओ राजेश टिवाणा, रंगीराम धमतान, बलवान नैन दनौदा, रघबीर नैन, अमित धरौदी, रामभज नैन सरपंच, फकीरचंद कालवन आदि मौजूद थे।