एसडी महिला कॉलेज में छात्राओं ने जल संरक्षण की ली शपथ
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एसडी महिला कॉलेज में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं ने जल संरक्षण पर कविताएं प्रस्तुत की। जल ही जीवन इस विषय पर विचार प्रकट किए। जल स्तर गिरने के कारणों व इसके बचाव पर चर्चा की गई। प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने कहा कि जल बचाने की शुरुआत से हमें घर से करनी होगी। जल संकट किसी प्रदेश या देश की पीड़ा ही नहीं है, बल्कि इस समस्या से भविष्य में आने वाली चुनौतियों की चिंता अब विश्व के मानसिक पटल पर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के प्रदूषित जल के प्रयोग से स्वास्थ पर पड़ रहे कुप्रभाव के चलते इनके भविष्य पर ही खतरा मंडराना शुरू हो गया। एनएसएस की प्रभारी डॉ शालू सचदेवा ने भी जल बर्बादी से बचाने के उपाय सुझाए। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को जल संरक्षण करने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर डॉ अंजना लोहान, रेखा कोहली, डॉ अनीता छाबड़ा आदि स्टाफ मौजूद रहा।