रामायण का हर पात्र आदर्श व प्ररेणादायक है – रमेश गर्ग
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हुडा ग्राउंड में चल रही रामलीला के चौथे दिन राम-सीता विवाह का मनोहारी मंचन किया गया। श्री रामा भारतीय कला केन्द्र प्रधान भारत भूषण गर्ग ने बताया कि समाजसेवियों रमेश गर्ग व ठेकेदार रामकुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उद्घाटन की रस्म निभाई। रमेश गर्ग ने कहा कि रामायण के पात्र हर कालखंड मे प्रांसगिक हंै। वे समाज में आदर्श है और प्रेरणादायी हैं। रामलीला का कथानक बालकांड से अयोध्या कांड की ओर अग्रसर हुआ। लक्ष्मण-परशुराम संवाद, राम-सीता विवाह, जनक द्वारा बारात का स्वागत, बारात का आयोध्या लौटना, दशरथ द्वारा राम के राज्याभिषेक की घोषणा इत्यादि कथानको से सुसज्जित दृश्यों ने वातावरण को आनंदमय बना दिया। प्रभु राम की दिव्य बारात बैंड बाजों के साथ अग्रवाल धर्मशाला से हुड्डा ग्राउंड तक पहुंची। जगह-जगह पर शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया। सनातन धर्म पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मंगलाचरण किया। राम और सीता के दिव्य मिलन के समय इंद्र आदि देवगणों के साथ ब्रह्मा, विष्णु और महेश आकाश से सुंदर छवि देखकर हर्षित हो रहे थे। भूवासियों के आनंद की तो कोई सीमा ही नहीं थी। राम सीय सुंदर प्रतिछाही, जगमगात मनि खंभन माहीं। मनहुँ मदन रति धरि बहु रूपा, देखत राम बिआहु अनूपा का मंगलगान चारण कर रहे थे। मिथलेश शास्त्री द्वारा वैदिक विधान से विवाह संपन्न करवाया गया। विशाल शर्मा, मेहरचंद पुजारी, जनक, प्रताप, कमल मोयल, रमेश मोर का अभिनय दर्शकों को यथार्थ मे ले गया। सीता की भूमिका में श्रवण गुप्ता ने गहरी छाप छोड़ी, रामनिवास जैन का मंच संचालन लाजवाब था। इस अवसर पर लक्ष्मण देव आर्य, भारतभूषण गर्ग, अचल मित्तल, जयदेव बंसल, कपूर चंद, महावीर जैन, कुलदीप, राजेश, श्याम सुंदर, विनोद चितारा, मनु छाबडा आदि लोग मौजूद थे।